पोको X6 के 8GB + 256GB की कीमत 18,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है।
Poco ने अपनी लेटेस्ट सीरीज Poco X6 को भारत में लॉन्च कर दिया है इस सीरीज में जो स्मार्टफोन शामिल किए गए है जिसमें Poco X6 और Poco X6 Pro शामिल किए गए है। फीचर्स की बात करें तो पोको X6 और X6 प्रो 5100 और 5000mAh बैटरी मिलती है। इस सीरीज की शुरूआती कीमत 18999 रुपये तय की गई है।
Poco X6 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- Poco X6 Series में 6.67-इंच 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800nits पीक ब्राइटनेस दी गई है।
प्रोसेसर- पोको X6 प्रो में आपको मीडियाटेक के डाइमेंशन 8300-अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है, जबकि Poco X6 में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिप दिया गया है।
रैम और स्टोरेज- पोको X6 सीरीज में आपको 12GB तक रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलती है।
कैमरा- दोनों फोन में OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता हैं। , पोको X6 सीरीज के दोनों फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी- पोको X6 प्रो में 5,000mAh और पोको X6 में 5,100mAh बैटरी के साथ 67W पर चार्जिंग सपोर्ट म दिया गया है।
पोको X6 के 8GB + 256GB की कीमत 18,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं इसके 12GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा।
COMMENTS